उत्तराखंड में कई स्थानों के नाम परिवर्तन, मुख्यमंत्री धामी ने किया ऐलान

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। यह निर्णय जनभावना तथा भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिवर्तन भारतीय संस्कृति और इतिहास से जुड़े महापुरुषों से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करेगा।

हरिद्वार जनपद में हुए नाम परिवर्तन:

  • औरंगजेबपुर → शिवाजी नगर
  • गाजीवाली → आर्य नगर
  • चांदपुर → ज्योतिबा फुले नगर
  • मोहम्मदपुर जट → मोहनपुर जट
  • खानपुर कुर्सली → अंबेडकर नगर
  • इंदरीशपुर → नंदपुर
  • खानपुर → श्री कृष्णपुर
  • अकबरपुर फाजलपुर → विजयनगर

देहरादून जनपद में हुए नाम परिवर्तन:

  • मियांवाला → रामजी वाला
  • पीरवाला → केसरी नगर
  • चांदपुर खुर्द → पृथ्वीराज नगर
  • अब्दुल्ला नगर → दक्ष नगर

नैनीताल जनपद में हुए नाम परिवर्तन:

  • नवाबी रोड → अटल मार्ग
  • पनचक्की से आईटीआई मार्ग → गुरु गोवलकर मार्ग

उधमसिंह नगर में हुए नाम परिवर्तन:

  • नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी → कौशल्या पुरी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह निर्णय ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे लोगों में अपनी विरासत के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ेगी।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page