हरिद्वार में कांवड़ियों की अराजकता, जमकर तोड़फोड़, वीडियो वायरल

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में खुलेआम अराजकता की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में लगातार कांवड़ यात्रियों का हुड़दंग देखा जा रहा है।

ट्रक से हल्की टक्कर लगने पर ट्रक ड्राइवर को पीट दिया और ट्रक में तोड़फोड़ की। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह घटना बढ़ेडी राजपूताना क्षेत्र में हुई।

Viral Video

कांवड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनके अनुशासनहीन व्यवहार के कारण काबू में रखना मुश्किल हो रहा है। बहादराबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ियों ने देर रात ट्रक से हल्की टक्कर लगने पर ट्रक ड्राइवर को पीट दिया और ट्रक में तोड़फोड़ की।

Viral Video

इस घटना ने पुलिस व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाना क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं बार-बार हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं और प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है।

Viral Video

पुलिस प्रशासन का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मामले में पुलिस का कहना है घटना उनके संज्ञान में नहीं है, किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page