उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हुआ। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई दी और कहा कि इन खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के आयोजन से राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
