देहरादून से लापता हुई कक्षा पांच की छात्रा

देहरादून से लापता हुई कक्षा पांच की छात्रा बताया जा रहा है कि छात्रा का नाम माही है। माही PINE HALL SCHOOL, RAJPUR ROAD में पढती है। बताया जा रहा है कि माही 21 अगस्त सोमवार को स्कूल गई और तब से घर नहीं लौटी जबकि छुट्टी 2:00 हो जाती है।

छात्रा डीएल रोड, अंबेडकर नगर की निवासी है इनकी पिता का नाम नैन सिंह है, परिजनों के मुताबिक छात्र सुबह स्कूल गई और तब से घर वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने स्कूल जाकर पता किया तब पता चला कि छात्रा स्कूल में उपस्थित नहीं है जिसके बाद परिजनों ने खोजने की तलाश जारी की।

नोट:- आप सभी से अनुरोध है कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे माही अपने परिजनों से मिल सके और उसके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ सके।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page