लखनऊ। महानगर स्थित मोंट फोर्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार की सुबह परीक्षा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। कक्षा 6 के छात्र अमेय सिंह (11) की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई है, जबकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
घटना के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल में यूनिट टेस्ट-2 की परीक्षा चल रही थी। सुबह 8 बजे परीक्षा शुरू हुई, और अमेय पूरी तरह सामान्य अवस्था में पेपर हल कर रहा था। करीब साढ़े ढाई घंटे पेपर देने के बाद उसने कॉपी जमा की और अपनी सीट पर बैठ गया। तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। कक्ष निरीक्षक ने तत्काल प्रबंधन को सूचना दी। स्कूल स्टाफ ने उसे प्राथमिक उपचार कक्ष में ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा दी, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अमेय के पिता संदीप सिंह, जो प्रदेश से बाहर नौकरी करते हैं, बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि अमेय पढ़ने में तेज था और अफसर बनने का सपना देखता था। सुबह वह परीक्षा की तैयारी कर रहा था और बिल्कुल स्वस्थ लग रहा था। संदीप सिंह ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया और थाना प्रभारी को पत्र देकर पोस्टमार्टम न कराने का निर्णय लिया।
विद्यालय प्रशासन भी इस घटना से आहत है। प्रधानाचार्य जीनू अब्राहम ने कहा कि यह बेहद दुखद समय है और स्कूल प्रशासन पूरी तरह परिवार के साथ खड़ा है। छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर है।
गौरतलब है कि इसी कॉलेज में एक वर्ष पूर्व मानवी सिंह नाम की छात्रा की भी मौत हुई थी, जो स्कूल परिसर में चक्कर आने के बाद सीढ़ियों से गिर गई थीं। उस हादसे की याद भी ताज़ा हो गई है।
अमेय की अचानक मौत ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे स्कूल समुदाय को गहरे दुख में डाल दिया है।
