उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘पहाड़ी’ समुदाय के बारे में टिप्पणी की, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने तीव्र विरोध जताया। कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए मंत्री से माफी की मांग की। विपक्ष ने इसे राज्य की सामाजिक एकता और भाईचारे के खिलाफ बताया। मंत्री अग्रवाल ने बाद में कहा कि उनकी टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया है और उन्होंने खेद व्यक्त किया। हालांकि, इस विवाद के बाद उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।