अल्मोड़ा।
जनपद अल्मोड़ा में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दन्या पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 96 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 8,500 रुपये आंकी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दन्या–पनार मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान ग्राम आटी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से एक कट्टे में रखी 96 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रकाश राम पुत्र जमन राम, निवासी ग्राम बागपाली, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना दन्या में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कमित जोशी, कांस्टेबल श्रीनाथ एवं कांस्टेबल दीवान सिंह शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

