राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशामुक्ति अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून, 3 मार्च 2025: राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा वंदना मॉडर्न स्कूल, पिथुवाला में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने नशामुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने गाँव की गलियों में जाकर युवाओं और ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने अपने कैंप परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान भी चलाया।

दोपहर के सत्र में स्वयंसेवकों ने अंत्याक्षरी, जिज्ञासु कार्यक्रम, नृत्य और गायन जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद, कैंप स्थल पर “युवाओं को नशे से कैसे दूर रखा जाए” विषय पर एक विशेष चर्चा आयोजित की गई, जिसमें दून मेडिकल कॉलेज के सर्जन और उनकी मेडिकल टीम ने महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी गोविंदा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। पूरे शिविर में स्वयंसेवकों का जोश और समर्पण देखने लायक था, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद बढ़ी है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page