Logo Jago pahad news

बद्रीनाथ धाम में लगा भक्तों का तांता, जानिए कितने तीर्थ यात्री कर चुके हैं इस साल भगवान बद्री विशाल के दर्शन

बद्रीनाथ, चमोली:- पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान बद्री विशाल जी के धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि भगवान बद्री विशाल जी के धाम में अब तक 14 लाख से अधिक तीर्थ यात्री भगवान नारायण जी के दर्शन प्राप्त कर चुके हैं। तीर्थ यात्री घंटों घंटो तक भगवान नारायण जी के सिंह द्वार पर अपनी अपनी बारी के इंतजार में खड़े हुए देखे जा रहे हैं।

बड़ी बात तो यह है कि आजकल खासकर पितृपक्ष चल रहा है और ऐसे में भगवान बद्री विशाल जी के धाम में ब्रह्म कपाल नामक तीर्थ स्थल पर भारी संख्या में तीर्थ यात्री अपने-अपने पितरों का पिंडदान करते हुए देखे जा रहे हैं जो तीर्थ यात्री अपने-अपने पितरों का पिंडदान करने के बाद भगवान नारायण हरि के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं और ऐसे में भगवान नारायण हरि के द्वार में तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है । जिस कारण कई तीर्थ यात्रियों को थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि अभी भी भगवान बद्री विशाल जी के धाम में हजारों हजारों की तादाद में तीर्थयात्री मौजूद है हर दिन यहां रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com