देवप्रयाग लोकप्रिय विधायक विनोद कंडारी जी के कर कमलों द्वारा नगर पंचायत कीर्तिनगर में वार्ड संख्या 02 मे गौशाला निमार्ण कार्य लागत ₹62.44 लाख का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मैडम सोनिया पंत जी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कीर्ति नगर राजेंद्र सिंह साजवान जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर जी नगर मंडल अध्यक्ष बड़े भाई श्री प्रमेंद्र पवार जी संदीप नेगी जी कैलाश भट्ट जी ऊषा चौहान जी मंजू कंडारी जी किरन सीलवाल जी महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका भट्ट जी आशा पैन्यूली जी प्रवीण रौथान जी राकेश मोहन मैठाणी जी विपिन भण्डारी जी संतोष मेहता जी अशोक उनियाल जी व भारतीय जनता पार्टी के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।