उत्तराखंड: ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी पहुंचे, कोहली-रोहित समेत कई सितारे होंगे शामिल

मसूरी में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी का जश्न पूरे शबाब पर है। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ देहरादून पहुंच चुके हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई अन्य क्रिकेटर भी शाम तक मसूरी पहुंचने वाले हैं।

हल्दी सेरेमनी में दिखी धूम

शादी समारोह की शुरुआत मेहंदी रस्म से हुई थी, जो बीते दिन संपन्न हुई। आज हल्दी सेरेमनी में अबीर-गुलाल उड़ाया गया, जिससे पूरा माहौल रंगों से सराबोर हो गया। इस मौके पर खानपुर विधायक उमेश कुमार भी पहुंचे और परिवार के साथ जश्न में शामिल हुए। खुद ऋषभ पंत भी हल्दी रस्म में पूरी तरह डूबे नजर आए और मेहमानों के साथ मस्ती की।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीधे शादी में पहुंचे ऋषभ

ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीधे मसूरी पहुंचे और अपनी बहन की शादी के जश्न में डूब गए। समारोह में वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते दिखे।

बिजनेसमैन अंकित चौधरी से शादी

साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इस साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी। साक्षी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने भाई ऋषभ पंत के साथ तस्वीरें साझा करती हैं।

शादी समारोह में क्रिकेट और राजनीति जगत की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। मसूरी में इस हाई-प्रोफाइल शादी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page