देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटकों और यात्रियों के लिए अच्छी खबर है! स्पाइसजेट एयरलाइंस ने करीब ढाई साल बाद देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से अपनी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। 30 मार्च से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएंगी।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अपने पर्यटन स्थलों और एडवेंचर टूरिज्म के लिए मशहूर है। स्पाइसजेट की सेवाएं बंद होने से यात्रियों को असुविधा हो रही थी, लेकिन अब इन नई उड़ानों से यात्रा सुगम और तेज़ हो जाएगी। खासकर दिल्ली और मुंबई से आने वाले सैलानियों को मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार और चारधाम यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।
इस कदम से उत्तराखंड के पर्यटन और होटल व्यवसाय को भी फायदा होगा। नई कनेक्टिविटी से न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है। स्पाइसजेट की वापसी से राज्य का पर्यटन उद्योग फिर से रफ्तार पकड़ेगा।