श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति की वर्चुअल बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं पर चर्चा

देहरादून: श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने आज केनाल रोड स्थित कार्यालय से बीकेटीसी के सभी विश्राम गृह प्रबंधकों की वर्चुअल बैठक को संबोधित किया। उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी विश्राम गृहों में यात्रा पूर्व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

मुख्य कार्याधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई और श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने जा रहे हैं। इसके मद्देनजर मंदिर समिति के विश्राम गृहों में सौंदर्यीकरण, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, आवासीय व्यवस्था, और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का कार्य जारी है। समिति का लक्ष्य है कि तीर्थयात्रियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जाएं।

इस अवसर पर उन्होंने विश्राम गृह प्रबंधकों से अलग-अलग बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। बैठक की शुरुआत अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने की, जिन्होंने बताया कि यात्रा से पहले सभी विश्राम गृहों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है।

बैठक में सहायक अभियंता गिरीश देवली, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, इंटरनेट कोऑर्डिनेटर दीपेन्द्र रावत, पीए कुलदीप नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस वर्चुअल बैठक में देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी, टिहरी, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, चमोली, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, जोशीमठ और बदरीनाथ धाम स्थित विश्राम गृहों के व्यवस्थापकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी के समक्ष रखे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page