रुड़की। ईदगाह क्षेत्र में गुरुवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती नशे की हालत में सड़क किनारे बेहोश मिली। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने उठाने का प्रयास कर रही महिला पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, ईदगाह रोड से मोहल्ला इस्लामनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक खाली प्लॉट में युवती बेहोश पड़ी थी। सूचना पर पुलिस टीम महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने उसे उठाने का प्रयास किया, युवती बेकाबू हो गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और तमाशबीनों की भीड़ जुट गई।
काफी मशक्कत के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को काबू में किया और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद भी युवती का हंगामा जारी रहा।
पुलिस पूछताछ में युवती ने खुद को सहारनपुर निवासी बताया और एक वाहन नंबर भी बताया। पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि उससे पूरी घटना की जानकारी ली जा सके।