भारी बारिश के चलते यहां गिर गई इंटर कॉलेज की छत, बाल-बाल बची छात्राएं

  • भारी बारिश के चलते गिर गई इंटर कॉलेज के एक कक्षा की छत, बाल-बाल बची मध्याह्न भोजन ले रही छात्राएं

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के विजयपुर इंटर कॉलेज में भारी बारिश के कारण एक कक्षा की छत गिर गई। वहां पास में ही मध्याह्न भोजन कर रही छात्राएं बाल-बाल बच गईं।

मौसम विभाग ने बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, इसके बावजूद स्कूल खुले रहे। अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर बच्चे घायल हो जाते तो जिम्मेदार कौन होता।

घटना दोपहर में हुई जब कॉलेज के एक कक्षा की छत गिर गई। यह कमरा मध्याह्न भोजन भवन के पास था। बच्चों ने तुरंत भागकर अपनी जान बचाई। स्कूल में 150 से अधिक छात्र हैं और सभी हर रोज की तरह स्कूल में थे। कुछ समय पहले सुरक्षा कारणों से इस कक्षा का उपयोग बंद कर दिया गया था। बारिश के दौरान छत गिरने से स्कूल में भगदड़ मच गई।

प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. यशोदा जोशी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की सात कक्षाएं संचालित होती हैं। स्कूल में कमरों की कमी है, जो आज की घटना से और बढ़ गई है।

प्रबंधक अर्जुन भट्ट ने बताया कि इसकी सूचना कांडा आपदा कंट्रोल रूम को दे दी गई है। विद्यालय में पहले से ही भवन संबंधी समस्याएं थीं, जो अब और बढ़ गई हैं। उन्होंने प्रशासन से कक्षा निर्माण के लिए बजट की स्वीकृति की मांग की है। अभिभावकों और प्रबंधन समिति ने भी इस मुद्दे पर प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page