चम्पावत। गुमदेश क्षेत्र में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते दवा की ओवरडोज ले ली। इससे युवती की हालत खराब हो गई। लोहाघाट में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। शनिवार को उपजिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि गुमदेश क्षेत्र की एक 26 साल की युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि युवती ने अवसाद में प्रयोग होने वाली दवा की ओवरडोज ले ली है। इसका डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
चम्पावत लाने पर डॉ. अजय और डॉ. गौरांग ने बताया कि युवती का उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर किया है, लेकिन परिजन उसे ले जाने पर आपत्ति जताई है। परिजनों की आपत्ति को लिखित में ले लिया गया है। अब जिला अस्पताल में ही युवती का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवती का करीब तीन साल से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीच में शादी के लिए बात नहीं बनने से युवती अवसाद में चल रही थी, उसका इलाज कराया जा रहा था। बीते दो दिन पहले युवक की शादी कहीं अन्य जगह होने के कारण युवती अत्यधिक तनाव में आ गई। इसी कारण युवती ने अपनी चल रही दवा की ओवरडोज ले ली थी। परिजनों के मुताबिक युवती का इलाज चल रहा है।