Dehradun News:- उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हो चुका है इसी के साथ ही एक घटना देहरादून से सामने आ रही है जहां भारी बारिश के चलते पेड़ गिर गए पेड़ों के के संपर्क में आने से बिजली के खंबों सहित कई तार क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मामला गढ़ी कैंट देहरादून से है जहां पोस्ट ऑफिस के सामने भारी बारिश के चलते पेड़ों के संपर्क में आने से एक खंबा रोड पर गिर गया जिससे यातायात सहित बिजली की दिक्कत का सामना करना पड रहा है। जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान है।
यातायात में हो रही परेशानी
खंबे के गिरने से सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है हालांकि खंबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी सड़क पर भीड़ बनी हुई है हालांकि कुछ समय बाद यातायात को सुचारु कर दिया जाएगा।
बिजली से हो रहे लोग परेशान
गढी कैंट देहरादून में खंबे के गिरने से बिजली की परेशानी बनी हुई है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि इस घटना को करीब 2 घंटे हो गए हैं लेकिन अब तक खंबे को हटाया नहीं जा सका।