बिंदुखत्ता:
आज माँ सरस्वती कोचिंग क्लासेस, कालिका मंदिर बिंदुखत्ता में ज्योति नेत्रालय की ओर से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर अपनी आंखों की जांच करवाई।
कार्यक्रम में लालकुआँ नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी श्रीमती संध्या डालाकोटी, समाजसेवी श्री कैलाश चन्द्र डालाकोटी, भौतिक विज्ञान शिक्षक अविनाश कोहली एवं रसायन विज्ञान शिक्षक कमल पाण्डे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अतिथियों ने न केवल शिविर में आंखों की जांच संबंधी जानकारी प्राप्त की, बल्कि कोचिंग संस्थान के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। आयोजन से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ मिला और साथ ही शिक्षा और समाज सेवा के महत्व पर भी विचार-विमर्श हुआ।

