कैंची धाम जाने वाली गाड़ियों का किराया तय, परिवहन निगम के अधिकारियों की बैठक

कैंची मेले के दौरान, जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कई उपायों को अपनाया है।

सेवा में लगे कुल वाहन

वाहनसंख्या
मैक्स350
बस80
  • शटल सेवा के रूप 350 मैक्स और 80 बसें लगाई जाएगी

प्रशासनिक स्तर पर जारी किया गया किराया

सामान्य किराया20 से 100 रुपये तक
प्रशासनिक किराया 50 से 80 रुपये तक
  • उपजिलाधिकारी ने इसके साथ ही कई स्थानों पर शटल प्वाइंट भी निर्धारित किए हैं, जिससे लोगों को सुविधा मिले और उन्हें काफी आसानी से मेले तक पहुंचने में मदद मिले।
  • पार्किंग क्षेत्रों का भी व्यापक इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे अधिक वाहनों को उपलब्धता मिलेगी।
  • कैंची धाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने केमू की बसों को लिया है। इसके अलावा कुछ बसों को आरक्षित रखा गया जिन्हें जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जाएगा।

बैठक में शामिल सदस्य

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और आरटीओ अमित सैनी मौजूद रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page