Devprayag: उत्तराखंड राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग में 04 कार्यों (Phase II Stage-1) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर स्थानीय विधायक विनोद कंडारी एवं क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया ।
चार कार्य (Phase II Stage-1) तहत निम्नवत है
- चौण्डी से भदली घटधार थानकोट होते हुए ग्राम सिमलासू बैण्ड तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज- 1)
- भुवनेश्वरी मंदिर चाका पिछवाड़ा नौली होते हुए नगर तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1)
- लिंगाणा से सौडू, रानीताल से मोल्ठा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज 1)
- खजरा बैज्वाडी के की०मी० 04 से आगे पोथ मंजुली तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज 1)
चौण्डी से सिमलासू बैण्ड तक मोटर मार्ग का निर्माण
द्वितीय चरण के Stage first के तहत चौण्डी से भदली घटधार थानकोट होते हुए ग्राम सिमलासू बैण्ड तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
भुवनेश्वरी मंदिर से नगर तक मोटर मार्ग का निर्माण
द्वितीय चरण के Stage first के तहत भुवनेश्वरी मंदिर चाका पिछवाड़ा नौली होते हुए नगर तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
लिंगाणा से सौडू, रानीताल से मोल्ठा मोटर मार्ग का निर्माण
द्वितीय चरण के Stage first के तहत लिंगाणा से सौडू तथा रानीताल से मोल्ठा मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
खजरा बैज्वाडी से पोथ मंजुली तक मोटर मार्ग का निर्माण
द्वितीय चरण के Stage first के तहत खजरा बैज्वाडी से 4 किलोमीटर आगे पोथ मंजुली तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।