बिग ब्रेकिंग: देहरादून के विकासनगर भाऊवाला सुंदरबन के पास कहीं बस्तियों में लगी आग, जले 35 आशियाने

राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विकासनगर से जहां सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला सुंदरबन के पास एक बस्ती में लगी भीषण आग ने सब कुछ जलकर राख कर दिया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सेलाकुई थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

बताया जा रहा है कि बचाव कार्य में पुलिस ने सबसे पहले बस्ती से गैस सिलेंडरों को हटाकर बड़ी अनहोनी को टालने की भरपूर कोशिश की, पुलिस ने बस्ती के अंदर फंसे बहुत से लोगों की जान बचाई, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम घंटो आग को बुझाने की नाकाम कोशिश करती रही।

लेकिन इस बस्ती में तकरीबन 35 झुग्गी झोपड़ियां इस आग की भेंट चढ़ गई। जिसमें इन झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले इन गरीब परिवारों का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस व प्रशासन की टीम आग से हुए नुकसान का आकलन व आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page