गढ़वाल सांसद बलूनी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की मुलाकात, केदारनाथ यात्रा मार्ग में अक्सर बाधित होने मार्गों के पक्के समाधान का किया अनुरोध

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज प्रदेश के सभी लोकसभा सांसदों के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग में आने वाली समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की।

सांसद बलूनी ने बताया कि उत्तराखंड के सभी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की। बलूनी ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था वहां के पर्यटन पर निर्भर है और स्थानीय लोग एवं व्यापारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केदारघाटी और रामनगर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर सड़कों में बाधाएं आ रही हैं। बलूनी ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि यात्रा मार्ग और प्रदेश के अन्य राजमार्गों के आपदा संवेदनशील स्थानों का स्थायी समाधान निकाला जाए।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page