घर घर पहुँचाएगें मोदीजी का संदेश , आगे बढ़ेगा गाँव, आगे बढ़ेगा देश

महानगर देहरादून के सभी मण्डलों में गाँव चलो अभियान की कार्यशालाओं के क्रम में आज शहीद दुर्गा मल्ल नगर मण्डल ,मसूरी विधानसभा की कार्यशाला बद्री विशाल वैडिंग प्वाइंट डाकरा में आयोजित हुई।

मण्डल अध्‍यक्षा श्रीमती ज्योति कोटिया ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री विनय गोयलजी( पूर्व महानगर अध्‍यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता ) का स्वागत अभिनंदन किया |

श्री विनय गोयलजी ने अपने संबोधन में — माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के विगत दस वर्षों में गरीबों के कल्याण एवं लाभार्थी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण,सांस्‍कृतिक उत्थान, देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा, विश्वगुरू बनने की ओर बढ़ते कदम ,विश्व पटल में भारत के गौरवमें लगातार वृद्धि सहित विकास के सभी आयामों पर हुए कार्यों को गाँव चलो अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ के घर घर पहुँचाने का आवाह्न किया | और साथही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्षमें मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध भी किया |
मोदीजी का एक ही सपना, विकसित बने हर गाँव अपना ||

इस अवसर पर मण्डल अध्‍यक्षा श्रीमती ज्योति कोटिया ,महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या थापा ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती निर्मला थापा, पूर्व कैंटबोर्ड उपाध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद गुप्ता , मण्डल महामंत्री प्रभा शाह , श्री देवेंद्र रावत , मण्डल पदाधिकारी, मोर्चों के अध्‍यक्ष व महामंत्री, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्‍यक्ष व प्रभारी एवं मण्डल में निवासरत जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ता महानुभावजन उपस्थित रहे|


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page