राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के द्वारा दिनांक 15 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत भुड्डी नया गांव , विकास खण्ड सहसपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
15/03 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय एन0एस0एस0 इकाई राजकीय पाॅलीटेक्निक देहरादून द्वारा ग्राम नया गांव , विकास खण्ड सहसपुर में चल रहे एन0एस0एस0 के 7-दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया।
शुभारम्भ समारोह में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान श्रीमति कोमल देवी एवं
विशिष्ठ मेहमान के रूप में श्री मंजीत जी, श्री नीटू जी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की शुरुआत एन0एस0एस0 के लक्ष्य गीत के साथ की शुभारम्भ समारोह में श्री हर्षवर्धन शर्मा विभागाध्यक्ष , कार्यक्रम अधिकारी गोविंदा, देवकी आदि उपस्थित रहे।