उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन में काफी कठिनाइयाँ हो रही हैं। मॉनसून की मेहरबानी से नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उधम सिंह नगर सहित कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। 90 सड़कों के बंद होने से परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है और देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हरिद्वार के नाले भी उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि यह स्थिति 11 जुलाई तक बनी रह सकती है। प्रदेश के 8 से अधिक जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है।
भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। नदियाँ और नाले उफान पर होने से नुकसान की संभावना भी बढ़ गई है।
बारिश का असर चार धाम यात्रा पर भी पड़ा है। बद्रीनाथ धाम के रास्ते और यमनोत्री-गंगोत्री हाईवे बाधित हो चुके हैं, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।