31 जुलाई 2024 को भारी बारिश के कारण बिंदाल नदी का जल स्तर अत्यधिक बढ़ गया। इस बढ़ते जल स्तर ने इंदिरा कॉलोनी में भारी नुकसान किया। क्षेत्र में हुए इस नुकसान का मुआइना करने और वहां सुरक्षा दीवार (पुस्ता) के निर्माण तथा विद्युत टावर के स्थानांतरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के लिए भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी जी और मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत जी मौके पर पहुंचे।
बिंदाल नदी का जल स्तर अत्यधिक बढ़ने से इंदिरा कॉलोनी में पानी भर गया, जिससे कई घर और सम्पत्तियाँ प्रभावित हुईं। इस स्थिति को देखते हुए, नेहा जोशी जी और प्रदीप रावत जी ने तुरंत अधिकारियों को बुलाया और उन्हें मौके पर ले जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार के निर्माण का काम शुरू करने को कहा, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने और लोगों को भारी बारिश के दौरान डर के माहौल में न रहना पड़े।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) मनोज कुमार जी, क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद सत्येंद्र नाथ जी, वार्ड संयोजक ओमप्रकाश बवाड़ी जी, युवा मोर्चा के महामंत्री दीपक बोखंडी जी और क्षेत्रवासी राकेश नरुला, प्रदीप वर्मा, दीपक रावत, सौरव काम्बोज, राहुल रावत और ऋषभ जोन भी उपस्थित रहे।
नेहा जोशी जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्दी से जल्दी सुरक्षा दीवार का निर्माण करें, ताकि नदी के बढ़ते जल स्तर से इंदिरा कॉलोनी के निवासियों को सुरक्षित रखा जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने विद्युत टावर के स्थानांतरण के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विद्युत टावर का स्थानांतरण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति में विद्युत टावर के कारण क्षेत्र में और अधिक नुकसान हो सकता है।
प्रदीप रावत जी ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से ही जनता की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा के लिए तत्पर रही है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें और इसके लिए सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की वित्तीय कठिनाई नहीं आने दी जाएगी और सरकार हर संभव मदद करेगी।