दूसरे देश का झंडा फहराना युवक को पड़ा भारी, हुआ मुकदमा दर्ज, खुफिया विभाग हुआ अलर्ट, जांच की शुरू

उधम सिंह नगर जिले के गांव बरी में ब्रिटेन का झंडा फहराने की घटना के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं । खुफिया विभाग ने आरोपी के व्हाट्सएप और सोशल साइट पर विदेशी कनेक्शन और फंडिंग की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलभट्टा पुलिस को गांव बरी स्थित बरी फॉर्म के एक घर की छत पर ब्रिटेन का झंडा लगा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से पुलिस ने आरोपी परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह के खिलाफ 153ए आईपीसी और 268 आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया था।

वही विदेशी झंडा फहराने की घटना के बाद खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। रविवार को जांच एजेंसी में पुलभट्टा पहुंचकर आरोपी के मोबाइल की व्हाट्सएप चैट आदि की जांच शुरू कर दी। वही जांच एजेंसियां ने आरोपी के विदेशी कनेक्शन अथवा विदेशी फंडिंग की जांच की।

वही पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपी से सभी बिन्दुओ पर पूछताछ की जा रही है।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page