उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। स्वास्थ्य सचिव ने सभी मेडिकल संस्थानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आईसीयू की विशेष निगरानी करने और आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह कदम किसी संभावित स्वास्थ्य आपात स्थिति के दृष्टिगत उठाया गया है। सभी अस्पतालों को 24 घंटे तैयार रहने और चिकित्सा सेवाओं के संचालन में कोई कमी नहीं आने देने के निर्देश दिए गए हैं।