Logo Jago pahad news

केदारनाथ में युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना, चौकी प्रभारी और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून: प्रदेश में अचानक महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं। आरोप उन पर लग रहे हैं जिनके जिम्मे महिला अपराध की रोकथाम है। पंतनगर की घटना के बाद अब रुद्रप्रयाग में एक युवती के साथ चौकी की महिला पुलिस कैंप में शराब के नशे में दरोगा द्वारा छेड़छाड़ का मामला आया है। युवती ने चौकी इंचार्ज केदारनाथ पर भी महिला पुलिस कैंप का दरवाज़ा बंद करने का आरोप लगाया है। यह युवती मध्यप्रदेश से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आई थी। एक साल बाद अब मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें –

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश निवासी एक युवती ने शिकायत में बताया कि वह पिछले साल 26 मई को पैदल केदारनाथ दर्शन के लिए आई थी। दर्शन के बाद उसे हेलीकाप्टर से वापस आना था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकाप्टर सेवा बंद हो गई। इसलिए उसने होटल तलाशने की कोशिश की। होटल खाली न मिलने पर उसने चौकी प्रभारी केदारनाथ अंजुल रावत से संपर्क किया। चौकी प्रभारी ने उसे महिला पुलिस कैंप में रुकने को कहा और आश्वासन दिया कि एक महिला कांस्टेबल भी रुकेगी। लेकिन देर रात तक कोई महिला कांस्टेबल नहीं आई। इसके बाद शराब के नशे में दरोगा कुलदीप सिंह ने उसके साथ गंदी हरकतें कीं। जब युवती ने अपने परिजनों को फोन मिलाने की कोशिश की, तो कुलदीप ने उससे जबरदस्ती की और चौकी प्रभारी अंजुल रावत ने बाहर से महिला कैंप का दरवाजा बंद कर दिया। बड़ी मुश्किल से युवती ने कैंप से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सोनप्रयाग पुलिस ने अंजुल रावत और कुलदीप सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है और दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com