कसेडमन्या/जागेश्वर: जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र कसेडमन्या गांव में होली समारोह में प्रतिभाग किया। जिसमें विधायक मोहन मेहरा ने होली होलीयारों संग होली गायन कार्य किया।
जिसके बाद बैठक का संचालन दया किशन पाण्डेय जी ने किया जिसमें ग्रामवासियों ने विधायक मोहन मेहरा को हरु मंदिर के प्रांगण की समस्या को बताया जिसमें ग्रामीणों द्वारा मंदिर प्रांगण को बढ़ा करने के लिए आर्थिक सहायता की माँग कि जिसमें विधायक मेहरा ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विधायक मोहन मेहरा ने अपने सम्बोधन में नारी शक्ति का अभिवादन किया और भविष्य में कोई भी इस तरह की मदद के लिए पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान भाजपा नेता खीमानन्द पालीवाल, कसेडमन्या ग्राम प्रधान मोहन चन्द्र, अधिवक्ता के०डी पाण्डेय, पूर्व ग्राम प्रधान नर राम, राजेन्द्र पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय, नित्यानंद पाण्डेय सहित कई भाजपा नेता व सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।