हल्द्वानी: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में जैंतीे, अल्मोडा के जतिन जोशी और बागेश्वर के कमल ने प्रदेशभर में टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कमल सिंह विवेकानंद VMIC, मंडलसेरा बागेश्वर और जतिन जोशी हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा के छात्र ने संयुक्त रूप से हाईस्कूल परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया।
जतिन और कमल की इस शानदार उपलब्धि से उनके परिवार, शिक्षकों और विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।
खास बात यह भी रही कि जतिन की बड़ी बहन ने इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 18वां स्थान प्राप्त किया, जिससे परिवार की यह उपलब्धि और भी गौरवपूर्ण बन गई। स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रशासन ने दोनों भाई-बहनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।