Big breaking: कपकोट विधायक का गनर उफलते नाले में बहा

  • कपकोट में बादल फटने से भारी तबाही, विधायक का गनर उफनते नाले में बहा, SDRF ने बचाई जान

बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के तल्ला दानपुर अन्तर्गत कन्यालीकोट पैसारी गांव में शनिवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आए उफान में जलधारा ने गांवों में तबाही का मंजर खड़ा कर दिया। हालात का जायजा लेने पहुंचे कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया का गनर भी निरीक्षण के दौरान उफनते नाले की चपेट में आकर बह गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गनर को सकुशल बचा लिया। ग्रामीणों के अनुसार बैसानी, पैसारी और कन्यालीकोट गांवों में भारी बारिश व मलबा आने से घरों और खेतों को नुकसान पहुंचा है। कई मार्ग बाधित होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है।

जिला प्रशासन बागेश्वर के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page

उत्तराखंड में पंचम धाम के तौर पर स्थापित हो रहा महादेव का यह मंदिर माँ मनसा देवी मंदिर का धार्मिक महत्व व इतिहास भद्राज मंदिर और उसके ट्रेक का विस्तृत परिचय Mystery of Jhakar Saim Temple Where is the temple of God of Justice in India?