उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।