अल्मोड़ा।
सोशल मीडिया के ज़रिये धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर प्रेमजाल में फंसा कर मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से शोषण किया गया।
महिला की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार, यह सिलसिला वर्ष 2023 में शुरू हुआ, जब एक अजनबी युवक ने “आनंद सिंह” नाम से इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती की और धीरे-धीरे मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से संपर्क बनाए रखा।
महिला के पति को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तो उन्होंने उसका सिम अपने पास रख लिया। लेकिन युवक ने महिला के दूसरे नंबर से संपर्क बनाए रखा और एक दिन ओटीपी बताने के बहाने उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लिए। इसके बाद शुरू हुई ब्लैकमेलिंग की डरावनी कहानी।
आरोपी ने महिला से अश्लील वीडियो और फोटो की मांग की और मना करने पर उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। डर के चलते महिला ने उसकी मांगें मान लीं। आरोपी ने गूगल पे के ज़रिये पैसों की मांग शुरू कर दी, जिसमें अब तक महिला करीब 10 हजार रुपये भेज चुकी है। अब आरोपी एक लाख रुपये और बच्चों के अपहरण की धमकी दे रहा है।
होली के मौके पर आरोपी ने महिला का एक निजी वीडियो भी वायरल कर दिया था, जिससे महिला और उसका परिवार बुरी तरह से मानसिक तनाव में है।
महिला ने अब सोमेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 308, 75, 78, 79 बीएनएस व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने खुद और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।