कृषि उत्पादन मंडी समिति चकराता के अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने साहिया कैंप कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया। उन्होंने मंडी में ध्वजारोहण करने के उपरांत वीर नंतराम नेगी गुलदार मलेथा के शौर्य स्थल पर पहुंच करके उनकी आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके चरणों में नमन करके उनका नमन किया।
अपने संबोधन में चौहान ने कहा कि 15 अगस्त हमारी आन बान शान से जुड़ा हुआ बहुत महान दिन है इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और अब तक गुमनाम रहे, आज उनको हमारे लोकप्रिय सरकार के यह यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने उनको नई पहचान दी है, जगह-जगह शाहिद स्थलों का निर्माण हो रहा है, ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में स्मारक बनाए जा रहे हैं, तथा 75000 अमृत कलशों से कर्तव्य पथ पर स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर देश के कोने कोने में अमृत वाटिका का भव्य निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित है। कि उन्होंने कहा कि इस 15 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वीर बांकुरों, और देश की सेवा में जो लोग सीमाओं की रक्षा करते हैं उन फौजियों को सर्वोच्च सम्मान दिए जाना भी प्रस्तावित है,।
उन्होंने अपने संबंध में बताया कि जैसा कि आप लोग जानते हैं आप सबको मालूम ही है कि मैं भी एक फौजी का बेटा हूं और इसके साथ-साथ मेरे लिए सबसे गैरों की बात यह है कि मैं एक फौजी का पिता भी हूं। इस स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत उत्सव मनाने का आप सब लोग संकल्प लें।