एमडीडीए को मिला नया संयुक्त सचिव, गौरव चटवाल को सौंपी गई जिम्मेदारी अब तेजी से निपटेंगे व्यावसायिक भवनों से जुड़े वाद, आमजन को मिलेगी राहत

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को नया संयुक्त सचिव मिल गया है। पीसीएस अधिकारी श्री गौरव चटवाल ने एमडीडीए में रिक्त चल रहे संयुक्त सचिव के पद का कार्यभार संभाल लिया है। उपाध्यक्ष श्री वंशीधर तिवारी द्वारा उन्हें सेक्टर 1 से 12 तक के व्यावसायिक भवनों से जुड़े वादों की सुनवाई का दायित्व सौंपा गया है।

गौरतलब है कि लंबे समय से संयुक्त सचिव का पद खाली था, जिसके चलते व्यावसायिक भवनों से संबंधित वादों की सुनवाई अधिशासी अभियंताओं के माध्यम से की जा रही थी। अब श्री चटवाल की नियुक्ति के बाद यह जिम्मेदारी एक सक्षम प्रशासनिक अधिकारी को मिल गई है, जिससे सुनवाई की प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आने की उम्मीद है।

प्राधिकरण में आएगी कार्यप्रणाली में मजबूती

एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री वंशीधर तिवारी ने कहा कि संयुक्त सचिव की नियुक्ति से वादों की सुनवाई अब और प्रभावी रूप से की जा सकेगी। वहीं सचिव महोदय ने आशा जताई कि श्री चटवाल की नियुक्ति से लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण होगा।

जनसुनवाई के लिए हर समय उपलब्ध

संयुक्त सचिव श्री गौरव चटवाल ने जानकारी दी कि वे प्रत्येक कार्यदिवस सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सेक्टर 1 से 12 तक के व्यावसायिक भवनों से जुड़े वादों की नियमित सुनवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आमजन की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए हर समय उपलब्ध हैं।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले मानचित्र स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें। यदि किसी ने मानचित्र से विचलन कर निर्माण किया है, तो उस पर गुण-दोष के आधार पर नियमानुसार शमन की कार्यवाही की जाएगी।

अवैध निर्माणों पर सख्त रुख

श्री चटवाल ने स्पष्ट किया कि एमडीडीए अवैध निर्माणों की रोकथाम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्राधिकरण द्वारा नागरिकों को राहत देने के साथ-साथ नियमों का पालन सुनिश्चित कराने पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page