मसूरी को तहसील का दर्जा मिलने पर Cm Dhami का जताया आभार
Dehradun: काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी को तहसील का दर्जा दिलाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है। गौरतलब है कि आज हुई कैबिनेट बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी को तहसील का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव रखा था जिससे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।
जिसके लिए मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। मंत्री ने कहा अब मसूरी के लोगों को अपने जरूरी दस्तवेजो के लिए देहरादून के चक्कर नही काटना पड़ेगा। ज्ञात हो, कि मसूरी को तहसील का दर्जा देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी।

उद्यान विभाग के सफल संचालन हेतु विभागीय अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देशन में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभागान्तर्गत उद्यान विभाग के सफल संचालन हेतु विभागीय अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
अपर निदेशक डा. आर. के. सिंह को निदेशक, बागवानी मिशन (केन्द्रपोषित योजना) का अतिरिक्त प्रभार। संयुक्त निदेशक, उद्यान डा. रतन कुमार को नोडल अधिकारी, सूक्ष्म सिंचाई मिशन (केन्द्रपोषित योजना) तथा मिशन निदेशक, राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन योजना का अतिरिक्त प्रभार। उप निदेशक उद्यान नरेन्द्र कुमार यादव को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड औद्यानिकी परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।