मंत्री के दावे हुए फेल बिना फार्मासिस्ट के चल रहे 60 मेडिकल स्टोर पुलिस ने कराए बंद…

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों के बाद सभी थाना क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों की आकस्मिक चेकिंग में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रो में स्थित मेडिकल स्टोरो की आकस्मिक चेकिंग के कार्रवाई की गई।

चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के वैध लाइसेंस तथा फार्मासिस्ट आदि की डिग्री चेक की गई। पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां विक्रय न करने तथा बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी नाबालिक अथवा नवयुवक को कोई भी दवाइयां उपलब्ध न करने की हिदायत दी गई।

चेकिंग के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर्स में अनियमिताएं पाई गई, जिसमें डिग्री धारक फार्मासिस्ट द्वारा दवाइयां न बेचा जाना पाया गया, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त मेडिकल स्टोरों को बंद कराया गया, उक्त संबंध में अलग से रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को प्रेषित की जा रही है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पहले ही मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता कर सकती के साथ पालन करने के निर्देश दे चुके हैं लेकिन जिले के ड्रग इंस्पेक्टर को तो मानो मंत्री के आदेश भी हवा हवाई नजर आए, जिसके चलते ड्रग इंस्पेक्टर इतने दिनों में भी दावों की दुकानों का सही तरीके और सलीके से निरीक्षण तक नहीं कर पाए।

आलम यह है कि राजधानी देहरादून के उन तमाम इलाकों में बिना फार्मासिस्टों के ही मेडिकल स्टोर संचालित होते रहे लेकिन जिले के ड्रग अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी।। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्रग विभाग की जिले में कमान कितने मजबूत हाथों में विभाग के द्वारा दी गई है।। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने कहा कि उनके द्वारा 2 माह में लगभग डेढ़ दर्जन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की है।


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page