Logo Jago pahad news

देवीधुरा: विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया पांच दिनी दीपोत्सव का आगाज

चम्पावत ब्यूरो ( Champawat )- चम्पावत जिले के देवीधुरा स्थित माँ वाराही धाम के प्रांगण में भव्य व आकर्षक झांकियों तथा मांगलिक कलश यात्रा के साथ तीसरे पांच दिनी दीपोत्सव का क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि आगाज किया । उन्होंने मां वज्र वाराही से सभी के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए आयोजन समिति से जुड़े युवाओं की सराहना की औऱ कहा कि युवाओं के द्वारा साधनों की कमी के बावजूद भी दीपोत्सव के प्रकाश से आम लोगों को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का प्रयास करते हुए इस धाम की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचने में लगे हैं ।

उन्होंने अपनी ओर से 25 हजार रुपए तथा विधायक निधि से दो लाख रुपए आयोजन समिति को देते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब वाराही धाम की ओर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने से यहां का धार्मिक , आध्यात्मिक , सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास होगा । विशिष्ट अतिथि एवं पाटी ब्लॉक की प्रमुख सुमन लता ने समूचे क्षेत्र की ओर से मुख्य अतिथि समेत उनके साथ आए हरीश चन्द्र , प्रकाश गहतोड़ी , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेश भट्ट , उमेद सिंह के अलावा क्षेत्रीय लोगों व विभिन्न स्थानों से आए सांस्कृतिक दलों का स्वागत किया । दीपोत्सव से वाराही धाम की आन-शान और बढ़ी है तथा लोगों को स्वस्थ मनोरंजन का भी अवसर मिला है।

मुख्य अतिथि के सम्मान में हल्द्वानी से आए कलाकारों के अलावा जीआईसी , माध्यमिक विद्यालय , योगेश जोशी मेमोरियल स्कूल , शिशु मंदिर आदि के बच्चों ने शानदार एवं आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जोशी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए । संचालन विक्रम कठायत ने किया । दीपोत्सव के कारण बाराही धाम में अलग ही चहल-पहल आ गई है तथा यहां चल रही विभिन्न खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं में बच्चे अपनी भागीदारी कर रहे हैं जिनका अपनी उपस्थिति देकर लोग उत्साहवर्धन कर रहे हैं‌।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com