हर घर तिरंगा अभियान के तहत नैनीताल जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, कहा तिरंगा है हमारी देश की आन-बान और शान

हल्द्वानी: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने अपने हल्द्वानी स्थित आवास पर तिरंगा फहराया।इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों से अपील है कि आप भी अपने घर पर तिरंगा लगाएं और हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें। साथ ही उन्होंने तिरंगे के साथ अपनी फोटो HarGharTiranga.com पर अपलोड करने की सभी से अपील भी की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया था।प्रभारी मंत्री ने भी सभी से आवाह्न किया कि अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराए व उसकी सेलफी अपलोड करे । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को बढ़ाते हुए अपील कि की आइए, इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त 2023 को देश के गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर जरूर अपलोड करें।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page