नागपुर: नेशनल फ्लोरबॉल एसोसिएशन के 17वें नेशनल चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि नितिन गडकरी संग उपस्थिति रही BJYM उपाध्यक्ष नेहा जोशी

नागपुर: नागपुर में नेशनल फ्लोरबॉल एसोसिएशन के 17वें नेशनल चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी संग उपस्थित रही भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी।

नागपुर में नेशनल फ्लोरबॉल एसोसिएशन के 17वें नेशनल चैंपियनशिप में देश की 26 टीमों ने इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया, जिसमें उत्तराखंड की टीम भी थी।

पिछले एक दशक में देश में फ्लोरबॉल के खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढी है और वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान नेहा जोशी ने एसोसिएशन एवं खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि मा० खेल मंत्री जी से अनुरोध कर फ्लोरबॉल को भारत सरकार से मान्यता दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, जिससे इन खिलाड़ियों के भविष्य सुरक्षित हो सके ।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page