- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के कुशल निर्देशन में बिछड़ों को परिजनों से मिलाने का सिलसिला लगातार जारी
- पौड़ी पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा बालिका को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
पौड़ी/Jago Pahad
पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 01.09.2023 से 31.10.2023 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के निकट निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक AHTU राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माईल टीम को दिनांक 08.09.2023 को एक बालिका कोटद्वार क्षेत्र में लावारिस हालत में घूमती मिली। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से एएचटीयू कार्यालय लाया गया।
पूछताछ करने पर बालिका ने अपना नाम दीपिका पुत्री अमर सिंह (उम्र-10 वर्ष), निवासी- नगीना धामपुर, उत्तर प्रदेश बताया। जिस पर ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा अथक प्रयास कर सुरागरसी पतारसी कर बालिका के परिजनों की तलाश कर बालिका के परिजनों को एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार बुलाकर सीडब्ल्यूसी के माध्यम से काउन्सलिंग कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम:-
1-राजेंद्र सिंह खोलिया -प्रभारी एएचटीयू
2-महिला उपनिरीक्षक सुमन लता
3-महिला आरक्षा विद्या मेहता
4-आरक्षी मुकेश डोबरियाल
5-आरक्षी चालक सूर्यकांत सैनी
व्हाट्सऐप ग्रुप पर जुड़ें – https://chat.whatsapp.com/IvJ96squcyy6yDsBiMrhDV
फेसबुक पर जुड़ें – https://www.facebook.com/Infojagopahad
◦•●◉✿ जागो पहाड ✿◉●•◦