प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 फरवरी 2025 को दिल्ली के आरके पुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने दिल्लीवासियों से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा, “दिल्ली के लाखों लोगों को बजट से फायदा होगा। भाजपा मिडिल क्लास को सम्मान देती है।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का विश्वास जताया।