देहरादून: उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन एक बार फिर से खोले जाएंगे। यह निर्णय सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर लिया गया।
बैठक के दौरान खेल मंत्री ने बताया कि कई जिलों से ऐसी सूचनाएं आई हैं कि कुछ योग्य खिलाड़ी आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा, “सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को इन योजनाओं का लाभ देना है। इसलिए छूटे हुए बच्चों के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।”
30 अप्रैल तक चयन, 1 मई से डीबीटी के माध्यम से राशि
खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक पात्र खिलाड़ियों का चयन हर हाल में पूरा कर लिया जाए, जिससे 1 मई से प्रोत्साहन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जा सके।
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास 29 अगस्त तक
बैठक में रेखा आर्या ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए भूमि हस्तांतरण संबंधी अड़चनों को दूर कर लिया गया है। आवश्यक संशोधन केंद्र सरकार को भेज दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त 2025) तक यूनिवर्सिटी के शिलान्यास की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
अन्य योजनाओं की भी समीक्षा
बैठक में चंपावत में प्रस्तावित गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रगति सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी जिलों के जिला खेल अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े।
नेशनल गेम्स पदक विजेताओं के लिए नगद इनाम की घोषणा जल्द
खेल मंत्री ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को नगद इनाम देने के लिए मंगलवार को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन खिलाड़ियों से शीघ्र आवेदन मंगवाए जाएं और धनराशि का शीघ्र वितरण सुनिश्चित किया जाए।
खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के हित में लगातार काम कर रही है और हर स्तर पर उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है।