प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी को उत्तराखंड के श्रीनगर (पौड़ी) में एक महत्वपूर्ण रैली को संबोधित किया। यह रैली आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदाताओं का समर्थन जुटाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जनता से संवाद किया और आगामी चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह पहली बार श्रीनगर में जनता से सीधे मिलकर संवाद कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।