दुर्गम क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता, जिला प्रशासन ने बढ़ाए कदम

देहरादून: मा. मुख्यमंत्री की “दुर्गम क्षेत्र प्रथम” नीति को साकार करने हेतु जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जनपद के सामरिक क्षेत्र जौनसार बावर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन विशेष प्रयास कर रहा है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि दुर्गम क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इसी क्रम में प्रशासन निरंतर बहुउद्देशीय शिविर, जनसंवाद कार्यक्रम और क्षेत्रीय भ्रमण कर जनता की समस्याओं का समाधान कर रहा है। उन्होंने कहा कि हितधारकों और लाभार्थियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, इसके लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।

क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने बताया कि जौनसार बावर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की मांग पर प्रस्ताव भेजा गया है। संबंधित प्रक्रियाओं का समाधान कर प्रस्ताव को पुनः प्रस्तुत किया गया है। इस विद्यालय की स्थापना से न केवल क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलेगी बल्कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्राप्त होगी। डीएम ने इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने का विश्वास दिलाया और क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की।

गौ सेवा संरक्षण समिति के वार्षिक सम्मेलन में जिलाधिकारी की सहभागिता
जिलाधिकारी सविन बंसल ने गौ सेवा संरक्षण समिति के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और आमंत्रण के लिए क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर पूर्व आईपीएस जगत राम जोशी, उप जिलाधिकारी गौरी प्रभात, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षा, गौ संरक्षण सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश चौहान, सचिव सतपाल राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page