कीर्तिनगर ब्लॉक के प्रियांशु ममगाई का IIT DELHI में चयन, परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया 87वीं रैंक

उत्तराखंड के छात्र आज हर क्षेत्र में अपनी मेहनत का लोहा मनवा रहे हैं। राज्य के बेटे अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़ रहे हैं। एक बार फिर, एक छात्र की मेहनत ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आज हम आपको टिहरी जिले के प्रियांशु ममगाई के बारे में बता रहे हैं, जिनका चयन आईआईटी दिल्ली में हुआ है।

एग्जाम में AIR 87 हासिल की

प्रियांशु ममगाई टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के रहने वाले हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई रेनबो पब्लिक स्कूल से की है। फिर, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री प्राप्त की और अब एमएससी की पढ़ाई के लिए उनका चयन आईआईटी दिल्ली में हुआ है। प्रियांशु ने जैम एग्जाम में ऑल इंडिया 87वीं रैंक हासिल की थी। उनके पिता वीरेंद्र दत्त ममगाई कीर्तिनगर में डेंटल क्लीनिक चलाते हैं। प्रियांशु की इस सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से प्रियांशु को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page