देहरादून: घरेलू गैस सिलिंडरों की अवैध रीफ़िलिंग पर छापेमारी, कई सिलिंडर ज़ब्त

देहरादून: जिला पूर्ति कार्यालय की संयुक्त टीम ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर घरेलू गैस सिलिंडरों के अवैध उपयोग और रीफ़िलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम में पूर्ति निरीक्षक श्री विजय कैतूरा, श्री शशांक चौधरी, श्री रजत नेगी एवं श्री विजय नैथानी शामिल रहे।

पहली छापेमारी: कांवली रोड

टीम ने श्रीमती लक्ष्मी काजल जयसवाल (पत्नी श्री विपिन जयसवाल) के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की, जहां 09 घरेलू गैस सिलिंडर अवैध रूप से पाए गए। इनमें 4 बड़े घरेलू सिलिंडर, 5 किलोग्राम का 1 सिलिंडर, 3 किलोग्राम के 3 सिलिंडर और 2 किलोग्राम का 1 सिलिंडर शामिल था। जब्त किए गए सिलिंडरों को दून गैस सर्विस, चकराता रोड के सुपुर्द किया गया।

दूसरी छापेमारी: शास्त्री नगर खाला

सायं 5:10 बजे की गई छापेमारी में श्री जयपाल सिंह (पुत्र श्री मिट्ठ लाल) के प्रतिष्ठान पर घरेलू गैस सिलिंडरों से छोटे सिलिंडरों में अवैध रीफ़िलिंग की जा रही थी। मौके पर पुलिस को सूचित कर तत्काल कार्रवाई की गई।

मौके से जब्त सामग्री:
1 रीफ़िलिंग किट
1 तराज़ू
4 घरेलू गैस सिलिंडर
3 छोटे गैस सिलिंडर

इस मामले में थाना वसंत विहार में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने हेतु तहरीर दी गई है।

जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून ने कहा कि अवैध गैस सिलिंडर उपयोग और रीफ़िलिंग के मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की गतिविधि देखी जाए तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page