राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत अल्मोड़ा में स्नातक के लिए समर्थ पोर्टल‌ से पंजीकरण शुरू

प्रवेश पंजीकरण सूचना

राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत अल्मोड़ा में स्नातक कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण 30 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो चुका है प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है पंजीकृत विद्यार्थियों की काउंसलिंग महाविद्यालय में 1 जून से 20 जून 2024 तक संचालित होगी।

प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण लिंक https://ukadmission.samarth.ac.in/ है।

महाविद्यालय के समर्थ नोडल अधिकारी डॉ० प्रकाश चन्द्र जांगी ने कहा कि प्रवेशार्थियों को अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के माध्यम से ही पंजीकरण कराना होगा और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखना होगा ईमेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक अकाउंट ओपन किया जाएगा।

इसके माध्यम से ही वे भविष्य में परीक्षा फॉर्म, फीडबैक फॉर्म एवं परीक्षा की डिजिटल अंक तालिका प्राप्त कर सकते हैं।

महाविद्यालय में स्नातक कक्षा में समस्त प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही संपन्न होंगे।महाविद्यालय में स्नातक कक्षा में संचालित विषय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र हैं।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page