मोहर्रम जुलूस के लिए देहरादून में रूट डायवर्ट

मोहर्रम जुलूस के लिए देहरादून में रूट डायवर्ट का प्लान:

ट्रैफिक प्लान जारी:

  • मुहर्रम के जुलूस के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

जुलूस का समय:

  • दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

रूट डायवर्जन:

  • ईसी रोड: जुलूस के शुरू होते ही ट्रैफिक बंद रहेगा।
  • यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक: ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
  • परेड ग्राउंड, रोजगार तिराहा, कॉन्वेंट तिराहा, लैंसडाउन चौक: जुलूस के दौरान ट्रैफिक नहीं जाएगा।
  • दर्शन लाल चौक, तहसील चौक, इनामुल्लाह बिल्डिंग: जुलूस के चलते ट्रैफिक नहीं जाएगा।
  • करनपुर चौक: यूकेलिप्टिस चौक से सर्वे चौक आने वाले वाहनों को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • आराघर चौक, क्रॉस रोड: ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
  • कनक चौक से रोजगार तिराहा: ट्रैफिक पैसिफिक तिराहा से सुभाष रोड होते हुए बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा।
  • बुद्धा चौक और दर्शन लाल चौक: लैंसडाउन चौक की ओर ट्रैफिक नहीं आएगा।
  • तहसील चौक: सभी वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

जुलूस के विभिन्न चरण:

  • जुलूस सर्वे चौक पार करने पर ईसी रोड सामान्य होगा।
  • इनामुल्लाह बिल्डिंग पर समाप्त होने पर ट्रैफिक सामान्य होगा।

विशेष ध्यान:

  • ट्रैफिक प्लान देखकर ही बाहर निकलें।
    Jago Pahad Desk

    "जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

    http://www.jagopahad.com

    You cannot copy content of this page